48 कोस बस यात्रा 24 घंटों के भीतर फ्लॉप, जेब कटवाने को यात्री मजबूर

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 05:47 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के 48 कोस तीर्थों की परिक्रमा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना की गई बस योजना को अफसरशाही ने पलीता लगाया। उद्घाटन के 24 घंटों के भीतर ही परिवहन अधिकारियों ने दो में से एक बस को रोडवेज वर्कशाप में खड़ा कर दिया है। जिससे यात्रिकों को मजबूरन अॉटो चालकों की शरण लेते हुए जेबे कटवाने पर मजबूर होना पड़ा। 
PunjabKesari
धर्मनगरी में दूरदराज के इलाकों बिहार-उत्तर प्रदेश से आए लोगों का कहना है कि उन्होंने सुबह से किसी बस की शक्ल नहीं देखी है। उन्हें मजबूरन अॉटो लेना पड़ रहा है जिसने 500 रुपए लिए हैं। यदि उनको बस मिलती तो किराया सस्ता पड़ता।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि तीर्थ यात्रियों के लिए कल ही मुख्यमंत्री ने दो बसों को हरी झंड़ी दिखाई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए 72 किलोमीटर के सफर के लिए मात्र पचास रुपए किराया रखने की बात खुद परिवहन मंत्री कृष्ण पवार ने कही थी। वहीं जब मीडिया के पूछने पर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static