फरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 12:39 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की सबसे बड़ी अनाज मंडी मोहना मंडी को किसानों ने अपनी फसल का भुगतान न होने के चलते ताला जड़ दिया और सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी फसल का उन्हें 24 घंटे के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो मंडी का ताला नहीं खुलेगा। 

PunjabKesari

बता दें कि फरीदाबाद की सबसे बड़ी मोहना मंडी है, जहां पर न केवल हरियाणा के किसान अपना गेहूं लेकर आते हैं बल्कि यूपी के किसान भी इस मंडी में अपना गेहूं लेकर पहुंचते हैं। किसानों के सामने एक बड़ी समस्या आ रही है। किसानों ने बताया कि मंडी में लगभग 10 लाख गेहूं से भरे कट्टे पड़े हैं, लेकिन सरकार की असफलता के चलते इन गेहूं के कट्टों का उठान नहीं हो रहा। सरकार ने पॉलिसी बनाई हुई है कि जब तक गेहूं का उठान नहीं हो जाएगा तब तक किसान को उसका भुगतान नहीं दिया जाएगा। यह पॉलिसी सरासर गलत है किसानों ने कहा कि इसी फसल के सहारे ही अपने बच्चों का स्कूलों में एडमिशन व शादी विवाह आदि कराते हैं और उन्हें भुगतान न होने के चलते उनके बच्चों का स्कूलों में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। एक किसान तो मंडी में शादी का कार्ड लेकर पहुंचा और कार्ड दिखाते हुए बताया कि उनके घर में शादी है। बेटी की शादी के लिए उन्हें पैसे चाहिए थे, जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी मेहनत की कमाई यानी गेहूं की फसल को मंडी के आढ़तियों के हाथों में सौंपी थी, लेकिन उसे अभी तक एक भी रुपया नहीं दिया गया है। उसे मजबूरन अपने खेत बेचने पड़ सकते हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Taelegrm पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static