कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के लोगों के लिए बढ़ता प्रदूषण बना जी का जंजाल, आंखों में जलन के बढ़ रहे मामले

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 12:58 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : धर्मनगरी के लोगों के लिए बढ़ता प्रदूषण जी का जंजाल बना दिखता है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन प्रदूषण पर नियंत्रण करें, वहीं एलएनजेपी अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ ने माना कि आंखों में जलन के मामले बढ़ रहे हैं। 

PunjabKesari

एलएनजेपी अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिता गोयल ने कहा कि सामान्य प्रदूषण, मौसम में तब्दीली व दिवाली की वजह से भी वातावरण प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन/ पानी आना/ सूजन तथा गले की खराश के मामले पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंखों को बार-बार धोना नहीं है। बिना नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह के आई ड्रॉप की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है व बर्फ से आंखों की सिकाई कर सकते हैं। वहीं धीरज गांधी, सुभाष ककड़ ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार को व प्रशासन को रखना चाहिए। यह उनकी जिम्मेदारी बनती है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static