Kurukshetra: कल पीएम मोदी आएंगे कुरुक्षेत्र, सीएम सैनी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:14 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : 25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र के गांव ज्योतिसर में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके साथ ही ज्योतिसर में स्थित अनुभव केंद्र का भी उद्घाटन और अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को ज्योतिसर में भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके बाद महाभारत अनुभव केंद्र का प्रधानमंत्री द्वारा अवलोकन भी किया जाएगा और इस महाभारत अनुभव केंद्र को देश और विदेश के पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी परिसर में पंचजन्य का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और महाआरती में भाग लेंगे।