स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हाई अलर्ट पर कुरुक्षेत्र पुलिस, वाहनों की जगह-जगह हो रही चैकिंग
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 05:11 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कुरुक्षेत्र पुलिस स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हाई अलर्ट पर दिख रही है। नाकेबंदी कर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ वाहनों की जगह-जगह चेकिंग व होटल्स धर्मशालाओं को भी सुरक्षा की दृष्टि से खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक बोले कि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए है। 15 अगस्त 2022 को जिला में भिन्न-भिन्न स्थानों पर विशेष अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन आयोजन स्थलों पर व आयोजन स्थलों की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थल के प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)