Haryana news: ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्त हुई पुलिस, 2 दिन में बुलेट चालकों से वसूले 70 हजार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 09:39 PM (IST)
कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): हरियाणा पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्त हो गई है। कुरुक्षेत्र शहर में पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बीते 2 दिनों में 60 से 70 हजार रुपये के चलान किए जा चुके हैं।
SHO कर्मवीर ने बातचीत करते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र SP जशनदीप सिंह रंधावा के दिशा निर्देशों के चलते शहर में चेकिंग अभियान जारी है। यातायात नियमों की पालना न करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुलेट से पटाखे चलाने वाले 6 चालकों के पिछले दो दिन में 60 से 70 हजार के चालान किए जा चुके हैं। यह चालान 10 हजार से लेकर 15 हजार तक प्रति चालक किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)