ट्राली के नीचे दबने से मजदूर की हुई मौत, घर जाने के लिए कर रहा था ऑटो की इंतजार
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 10:38 AM (IST)

शाहाबाद : शाहाबाद मोहडी के पास एक हादसा हो गया जहां ट्राली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंतजिर वासी रावी कॉलोनी शाहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छोटे भाई के साथ मजदूरी करने गया था। काम करने के बाद वह घर जाने के लिए सड़क के किनारे कच्चे रास्ते पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने उसके भाई को टक्कर मार टक्कर दी। टक्कर लगते ही उसका भाई सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्राली उसके भाई पर पलट गई। उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)