हरियाणा में घने कोहरे का कहर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्राले में पीछे से टकराई कार, 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 10:50 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में घनी धुंध के कारण लगातार रोड़ हादसे हो रहे है। आज सुबह फरीदाबाद में घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर तक ही रह गई।दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से उतरते समय एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेसवे से मथुरा रोड़ पर उतरने वाले रोड़ पर एक बड़ा कंटेनर खड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि कंटेनर में कुछ खराबी होने के कारण वह खड़ा हुआ था। एक्सप्रेसवे से उतरते समय फोर्ड एंडेवर गाड़ी की स्पीड़ काफी ज्यादा था। घनी धुंध के कारण ड्राइवर रोड़ पर खड़े कंटेनर को देख नही पाया और पीछे से गाड़ी उसमें घुस गयी।

एक मृतक की नहीं हुई पहचान

टक्कर इतनी भयंकर थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गया। टक्कर के चलते गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन फिर भी गाड़ी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक मृतक जिसका नाम संदीप है वह जयपुर का रहने वाला है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सीकरी चौकी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static