Haryana Budget: महिलाओं को जल्द मिलेंगे प्रतिमाह 2100 रूपये, ''लाडो लक्ष्मी योजना'' के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 04:09 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब बनाने का ऐलान किया। साथ ही यह भी ऐलान किया कि हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी। इस योजना से महिलाओं को जल्द ही हर महीने 2100 रूपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि हमने महिलाओं को प्रति माह 2100रुपए की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था। इसे पूरा करने के लिए "लाडो लक्ष्मी योजना" को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)