स्वाईन फ्लू से महिला की मौत, अधिकारी अलर्ट पर (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 08:13 PM (IST)

टोहाना(सुशील): फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे में एक महिला की मौत स्वाईन फ्लू से हुई है। इसका खुलासा महिला की मृत्यु के एक माह बाद आई रिपोर्ट से हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को जरूरी निर्देश जारी कर इसकी रोकथाम के उपाय व जनता में जागरूकता फैलाने के काम को तेज कर दिया है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाले लगभग 47वर्षिय महिला को बुखार व खांसी की शिकायत के बाद उसे ईलाज के लिए हिसार ले जाया गया था, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद विभाग द्वारा उसके सैंपल लेकर उसे रोहतक पीजीआई भेज दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट में महिला की मौत स्वाईन फलू से होना पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने पुरी कॉलोनी का सर्वे करवा कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। जिसके अनुसार अभी कोई मरीज इस संबध में नहीं पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static