RTI से खुलासा: गुरुग्राम पुलिस ने गलत मशीनों के अाधार पर किए लाखों के चालान

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 05:44 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम पुलिस का ओवर स्पीड चालान सवालों के घेरे में फंंसता नजर अा रहा है। आपको जान कर हैरानी होगी कि गुरुग्राम पुलिस उन मशीनों के सहारे ओवर स्पीडिंग का चालान करती है जो सालों से मेंटेनेंस के लिए तरस रही है।
PunjabKesari
आरटीआी से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम ट्राफिक पुलिस के पास ओवर स्पीड मापने वाली 6 इंटरसेप्टर मशीन है। 

जिसमें से एक मशीन को गुरुग्राम पुलिस ने खरीदा था जबकी 5 एक नीजि कंपनी ने दान में दी थी, जिनकी पिछले तीन सालों में एक बार भी सर्विसिंग नहीं कराई गई है। नियमों के मुताबिक इन मशीनों का 6 महीने में सर्विसिंग होनी जरूरी है।
PunjabKesari
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने कहा कि गुरुग्राम में कई ऐसी सड़कें हैं जहां ओवर स्पीड की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि पुलिस ओवरस्पीडिंग के चालान का दावा करती है। लेकिन मशीनों के बारे में हुए खुलासे से साफ हो गया है कि पुलिस के पास मौजूद इंटरसेप्टर संदिग्ध है और ओवरस्पीडिंग को पकड़ने में सफल नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static