कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर 3 अप्रैल को विज करेंगे अहम बैठक, लिया जा सकता बड़ा फैसला
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 04:00 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसे लेकर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 3 अप्रैल को अहम बैठक बुलाई है। इस दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते है। साथ ही अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
विज ने कहा कि इमरजेंसी तो कांग्रेस ने ही लगाई थी, जब 1 लाख 10 हजार 876 लोगों को जेल में डाल दिया गया था। उन्होंने उस समय की दासता बताते हुए कहा कि रोते बिलखते बच्चों और औरतों को खींच- खींच कर ले गए थे और जबरदस्ती नसबंदी कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो जाने पर कांग्रसी लगातार विरोध कर रहे है। इन लोगों को संविधान के बारे में बोलने का क्या अधिकार है। इनको कोर्ट के आदेशों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस झाड़ू को इन्होंने सफाई के लिए उठाया था। उसी झाड़ू से इन्होंने सारा कचरा अपने घर में घुसा लिया। विज ने कहा केजरीवाल संविधान और कोर्ट को नहीं मानते है। यहां तक इनके पार्टी के कार्यकर्ता भी जेल में है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी