खेलने के दौरान शोर मचा रहे थे बच्चे, मकान मालिक ने किराएदार के नाबालिग लड़के का फोड़ा सिर
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 04:06 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां खेलने के दौरान बच्चों के शोर से नाराज मकान मालिक ने किराएदार के बेटे को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका सिर फट गया। जिसके चलते बच्चे की सिर में लगभग आधा दर्जन टांके आए हैं। मामला जिले के अजरौंदा इलाके का है। पुलिस ने पीड़ित के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं ।
लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा
बताया जा रहा है कि घायल मासूम बच्चे का नाम भरत है जो सातवीं कक्षा का छात्र है जिसे उसके मकान मालिक ने लात घूँसों और लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका सिर फट गया। पीड़ित बच्चे का आरोप है कि वह अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर कंचे खेल रहा था, उसके साथ मकान मालिक विक्रम के बच्चे भी थे। इसी बीच मकान मालिक विक्रम वहाँ आ गया जिसने अपने बच्चे को कुछ नहीं कहा लेकिन वो उसे मारने लगा और बाकी बच्चे डरकर भाग गए। बच्चे के घायल होने की खबर मिलने के बाद उसकी मां जो कि काम करने बाहर गई थी, घर पहुंची और अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया। बच्चे के सिर में कई टांके लगाए गए हैं और इसी वजह से वह आज होने वाले पेपर में शामिल नहीं हो पाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)