क्रिकेट मैच में भारत की जीत की कामना के लिए लगाई लस्सी की छबील

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 09:42 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी अलग ही देखने को मिलती है। इसी कड़ में गर्मी के मौसम को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने अंबाला में लोगों को लस्सी पिला उनकी प्यास बुझाई और भारत पाक मैच में भारत की जीत की कामना भी की। सदर बाजार एसोसिएशन के प्रधान विकास बत्रा ने बताया कि यह छबील आज होने वाले इंडिया पाकिस्तान मैच में इंडिया को बेस्ट विशेज देने के लिए लगाई गई है विकास बत्रा ने बताया सदर बाजार एसोसिएशन ट्रेडर्स द्वारा आज सदर बाजार चौक पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है।

जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच दिखाया जाएगा उन्होंने सभी अंबाला वासियों से आग्रह किया कि वह मैच देखने के लिए सदर बाजार में पहुंचे। इस तरह की छबील अपने आप मे एक नई शुरुआत है और देश प्रेम दर्शाने का नया तरीका भी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static