पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिताओं का आखिरी दिन,  आईटीबीपी ने ट्राफी और पदकों में किया कब्जा

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 08:45 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रआ भानू, भारत तिब्ब त सीमा पुलिस बल में चल रही 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी अंतिम प्रतियोगिताओं में  आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में ओपेन हैक्सय प्रतियोगिता में वनडे इवेन्टा नोविस इन्डिविजुअल  प्रतियोगिता आईटीबीपी के डा पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्वम माइकेल के साथ स्वर्ण पदक जीता एवं आसाम ट्राफी अपने नाम की। अशव माईकल वनडे इवेन्ट  प्रिय नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में  आईटीबीपी के है0का0जसबीर सिंह  ने अपने अश्व  ज्ञान के साथ शक्तिमान ट्राफी अपने नाम की , वनडे इवेन्ट  नोविस टीम प्रतियोगिता में आईटीबीपी टीम से डा. पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्व, माइकेल, डा0 अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्वप इम्पा ला महाराष्ट्रे पुलिस के श्री हर्ष ए पोतदार (आईपीएस) ने अपने अश्वप बादल के साथ रणजीत गुप्ता् मेमोरियल ट्राफी अपने नाम की , वन डे इवेन्टट वन स्टारर इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल के नि सुमेर सिंह ने अपने अश्व् चकोरी के साथ नागालैण्डट ट्राफी अपने नाम की।

 सिपाही अजय मराठे ने अपने अश्वल आर्यन, है0का0 सर्वेश सिंह पाल ने अपने अश्व‍ विष्णुण के साथ सीपी दिल्ली  ट्राफी अपने नाम की। अगली प्रतियोगिता टीम टेंट पेगिंग में हरियाणा पुलिस टीम से उपनि0 निर्मल सिंह ,सहा0उपनि0 रणवीर ,है0का0 शुरेश कुमार एवं सहा0उपनि0 प्रदीप ने जोधपुर चैलेन्जे ट्राफी अपने नाम की । वन डे इवेन्टल वन स्टाहर इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल के नि0 सुमेर सिंह अपने अश्व  चकोरी के साथ स्ववर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थानन एवं राजस्था न पुलिस के कास्टेिबल भागचन्द्रस ने अपने अश्वव जैनी के साथ रजत पदक जीतकर दूसरा स्थाकन प्राप्तथ किया। अगली  वनडे इवेन्टु नोविस इन्डिविजुअल  प्रतियोगिता में आईटीबीपी के डा पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्वग माइकेल के साथ स्व र्ण पदक जीतकर प्रथम स्थाशन ,पंजाब पुलिस के हैं का प्रभजोत सिंह ने अपने अश्वी अजूबा के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थािन तथा असम राइफल के राइफन मैन करण सिंह ने अपने अश्वप विराट के साथ कास्य‍ पदक जीतकर तृतीय स्थािन प्राप्त  किया ।

PunjabKesari

अगली वनडे इवेन्टक प्रिय नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे आईटीबीपी के है0का0 जसबीर सिंह ने अपने अश्वल ज्ञान के साथ स्वपर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थागन , आईटीबीपी के डा0 अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्वल बजरंग के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्था न , एवं आईटीबीपी के है0का0 राकेश कुमार ने अपने अश्वल बिग स्टा र के साथ कांस्य् पदक जीतकर तृतीय स्थाअन प्राप्ती किया। अगली वनडे इवेन्टै नोविस टीम प्रतियोगिता में असम राइफल की टीम से राइफल मैन सुरेन्द्र  ने अपने अश्वथ ताज , राइफल मैन करण सिंह ने अपने अश्वि विराट ,राइफल मैन महेश ने अपने अश्व  तैमूर एवं राइफल मैन सुनील ने अपने अश्वर मोनार्क के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थाइन एवं आईटीबीपी टीम से डा0अमित छेत्री उपसेनानी/वैट, है0का0 जसबीर सिंह ,हैका राकेश सिपाही अजय मराठे डा पीके जैना उपसेनानी /वैट ,डा अनुज कुमार उपसेनानी /वैट एवं है0का0 सर्वेश सिंह पाल ने स्वहर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थाजन प्राप्त  किया। 

 आज के मुख्यत अतिथि परम आदरणीय श्री शांकरन रामकृष्ण न (आईपीएस) पूर्व महानिदेशक एवं कर्नल एस.एल.रेडडी(रिटा0) थे। श्री ईश्वमर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्यप अतिथि महोदय का स्वांगत एवं अभिनन्दसन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्यह पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में ट्राफी प्राप्तू करने वाले खिलाडियों को मुख्यर अतिथि महोदयों द्वारा ट्राफी देकर सम्माथनित किया तथा शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके उपरांत श्री ईश्वोर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, द्वारा सभी सम्मानित जयूरी को पूरे इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सम्मानित किया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static