डिपो होल्डर तक नहीं पहुंचा पिछले महीने का राशन, घर में अनाज खत्म होने से नहीं जल सके कई चूल्हे
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 12:31 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के चलते जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डिपो होल्डर तक राशन नहीं पहुंचाया गया जिसके चलते पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारकों को समय से राशन नहीं मिल पाया। महीने के अंतिम दिन भी इन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल सका जिसके चलते कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला।
वहीं राशन मिलता ना देख कार्ड धारकों ने लघु सचिवालय पर जिला एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने राशन कार्ड धारकों से बात कर उनको आश्वासन दिया कि उनको जल्द से जल्द राशन दिलवाया जाएगा। अधिकारी राजेश आर्य ने बताया कि चुनावों के चलते समय से कई डिपो होल्डरों के पास राशन नहीं पहुंच पाया है जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है लेकिन इस परेशानी का जल्द ही समाधान किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)