फ़रीदाबाद में लारेंस बिश्नोई गैंग ने निजी अस्पताल को दी बम से उड़ाने की धमकी, नेपाल से आया कॉल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 07:25 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक फोन अस्पताल के कॉल सेंटर पर आया था। फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था। वह अस्पताल कर्मी से किडनी रेाग विशेषज्ञ का मोबाइल नंबर मांग रहा था।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के कॉल सेंटर पर रविवार की रात करीब 9 बजे एक फोन आया। दस डिजिट वाले फोन नंबर से फोन करने वाले ने कहा कि उसे डॉ. संदीप सिंघल का नंबर चाहिए। कॉल सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि वह ऐसे किसी भी डॉक्टर का नंबर शेयर नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अस्पताल में आना होगा। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वह नेपाल से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है। नंबर नहीं दिया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा, तुम सबको उड़ा दूंगा। फोन कटने के बाद अस्पताल कर्मी ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर 8 थाना पुलिस से की गई है। उधर पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि अभी उनके पास लिखित शिकायत नहीं आयी है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static