गन कल्चर और अभद्र गानों के विरोध में उतरे वकील, IT एक्ट तहत कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:52 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मासूम शर्मा के गन कल्चर के गाने बैन किए जाने के बाद हरियाणवी सिंगर व गाने सुर्खियों में हैं। इसी बीच दादरी बार एसोसिएशन ने बुधवार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अभद्र, अश्लील और अराजकता फैलाने वाले दूसरे गानों को भी बैन करने की मांग की है। साथ ही अब तक गाने बैन करने की जो कार्रवाई हुई है उसके लिए सरकार का आभार जताया है।

चरखी दादरी बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट गिरेंद्र फोगाट की अगुवाई में लघु सचिवालय परिसर में एकत्रित और सीएम के नाम डीआरओ को ज्ञापन सौंपा। सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने हरियाणवी संस्कृति, समाज व युवाओं को मार्गदर्शन हेतू व अभद्र, अश्लील, अराजकता भरे गाने को बैन करने पर सरकार का आभार जताया। साथ ही भविष्य में इन गायकों पर कानूनी कार्रवाई करने सहित इस प्रकार के दूसरे गानों को भी बैन करने की मांग की। 

PunjabKesari

आईटी एक्ट के तहत मुकदमा किया जाए- गिरेंद्र

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के अश्लीलता भरे अराजक व युवाओं को दिशाहीन करने वाले जितने भी गानें सोशल मीडिया पर हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा कर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही आईटी एक्ट के तहत तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की बात भी कही गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static