नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, आगामी चुनावों को लेकर हुई चर्चा !
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 12:34 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल): हरियाणा में विधानसभा चुनावों को कुछ महीने शेष बचे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। प्रदेश कांग्रेस चुनावों से पहले जनता के बीच जाकर अभियान चला रही है, वहीं मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की।
बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा भूपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष ने सोनिया गांधी से आगामी चुनावों को लेकर रणनीति के बारे में चर्चा की होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)