दुनिया भर के नेता मोदी की तारीफ करते नहीं थकते, मगर राहुल गांधी उन्हें अपमानित करता है: विज
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 11:25 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अदना सा नेता करार दिया है। विज ने बुधवार ट्वीट करते हुए राहुल गांधी का बहिष्कार करने की बात कही है। दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेशों में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने से खफा हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि “दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।“
नरेंद्र मोदी को कोई राष्ट्रपति ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो कोई उन्हें बॉस कहता है: अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि “नरेंद्र मोदी जी मैं आपका आटोग्राफ लेना चाहता हूं”, “आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी आप बॉस हो”, “पपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के पांव तक छूते हैं” और किसी स्वतंत्र राष्ट्र के अध्यक्ष ने किसी प्रधानमंत्री के पांव छूए हो ऐसी घटना नहीं घटी होगी। मगर राहुल गांधी विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री की बदनामी करते हैं और उन्हें नीचा दिखाते हुए कटाक्ष करते है। विज ने कहा कि राहुल गांधी खतरनाक एजेंडे पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी और उन पर आरोप लगाए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा