नामी कंपनी के नाम पर बल्ब बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 08:08 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पालम विहार क्राईम ब्रांच ने सेक्टर 5 थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी में पैनासोनिक और आरआर केबल कंपनी के नाम पर नकली बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आरआर केबल कंपनी के 1300 एलईडी बल्ब व पैनासोनिक कंपनी के 1500 एलईडी बल्ब बरामद किए और इनके नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, पैनासोनिक इलेक्ट्रिक वर्क इंडिया लिमिटेड की ओर से अधिकृत स्पीड सर्च सिक्योरिटी एंड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड को सूचना मिली कि शीतला कॉलोनी मंदिर के पास कंपनी के नाम की एलईडी बल्ब बनाए जा रहे हैं। जिस पर पुलिस को शिकायत देकर मौके पर रेड मारी गई। शीतला कॉलोनी मंदिर के पास माइक्रोटेक टेक्नोलॉजी नाम से एक कंपनी मिली। इसके अंदर एलईडी बल्ब बनाए जा रहे थे।

 

एलइडी बल्ब पर पैनासोनिक और आरआर केबल के लेवल लगे हुए पाए गए। जब कंपनी के प्रोपराइटर दिल्ली, बिजवासन के राजेश कुमार मेहता से इसका लाइसेंस मांगा तो वह किसी तरह का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने फैक्ट्री से आरआर केबल कंपनी के 1300 एलईडी बल्ब व पैनासोनिक कंपनी के 1500 एलईडी बल्ब बरामद कर सिक्योरिटी कंपनी के हरियाणा इंचार्ज अनिल कुमार ने कंपनी के प्रोपराइटर राजेश पर सेक्टर 5 थाना में केस दर्ज कर लिया गया। वहीं पुलिस ने राजेश कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static