तब्लीगियों को प्रोटेक्शन देने वाले सरपंचों के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही: ज्ञान चन्द गुप्ता

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 05:02 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- तब्लीकियो को प्रोटेक्शन देने वाले गांवों के सरपंचों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी व उसे सस्पेंड भी किया जाएगा।यह शब्द हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने खास मुलाकात में कहे। गुप्ता ने कहा उन्हें जानकारी मिली है कि कई गांवों में 5-6 की संख्या में तब्लीकि छुपे हैं।उन्होंने जिला प्रशाशन से कहा है कि जो सरपंच सहयोग नही करते उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।तब्लीकियो के मेडिकल परीक्षण की आवश्यकता है। जिला प्रशाशन ने सभी सरपंचों को पत्र लिख दिया कि वह सहयोग करें।उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी सूचनाओं के आधार पर तीन दर्जन के करीब अभी तब्लीकि जमात के 3 दर्जन के करीब अभी छुपे हुए हैं।इससे पहले भी 120 तब्लीकियो को पंचकूला में कंवर टाईन कर चुके हैं।गुप्ता ने तब्लीकियो से अपील की वह खुद आगे आ जाएं तो प्रशाशन उनका मेडिकल करवा देगा।जिसमे पता लग जायेगा कि कोई कोरोना पीड़ित तो नही है।

ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि हरियाणा व देश मे कोरोना को लेकर तबकीली जमात के कारण आफत मची व संख्या लगातार बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी भी जाति या धर्म के लोगों को आगे आना चाहिए।स्वास्थ्य जांच में ही सब का बचाव है।उन्होंने कहा कि पूरे पंचकूला जिले में ड्रोन के माध्यम से लोक डाउन पर नजर रखी जा रही है।तांकि कोई भी नियमों को न तोड़े। पंचकूला में काला बाजारी करने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ प्रशाशन ने कार्यवाही की है।उन्होंने कहा कि कुछ झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों ने भी स्टॉक इख्ठे करने की कौशिश की है।यह शिकायतें जब मिली तो उन्होंने इस बारे जिलाधीश को कहा है चैकिंग करवाये व कार्यवाही करें।उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोभ वश ऐसा कर रहें हैं जो गलत है।उन्होंने कहा कि पंचकूला व पूरे हरियाणा में लोग भूखा न सोएं के लिए दानवीर व सामाजिक संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सुबह व शाम 30 हजार पैकेट भोजन जरूरत मन्दों को सामाजिक व प्रशसन द्वारा प्रतिदिन बंटवाया जा रहा है।

ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि लॉक डाउन की अनुपालना व डिस्टेंस रखने में ही सब की भलाई है।जो इन नियमों की अनुपालना नही करते वह सामाज व देश के दुश्मन हैं।इसमे कोई शक नही है कि करोना वायरस जैसी अंतराष्ट्रीय महामारी का प्रकोप भारत मे भी देखने को मिल रहा है।लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहूंगा कि जिस प्रकार से उन्होंने समय रहते काफी सार्थक कदम उठाये है उसके चलते कोरोना वायरस पर काफी हद तक कंट्रोल हो पाया है।लेकिन फिर भी यह समस्या रुकी नहीं है।जबकि इससे कम से कम लोग प्रभावित हो इसके किये हरियाणा सरकार ने विशेष तौर पर अलग-अलग जिलों में अलग-अलग लोगो की ड्यूटीज लगाई है।जिसमे मुझे पंचकूला की ड्यूटी दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static