जींद में डीएसपी का सिंघम रूप, दौड़-दौड़कर वाहन चालकों को सिखाया सबक(Video)

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 11:35 AM (IST)

जींद(विजेंद्र कुमार): जींद में डीएसपी परमजीत समोता का उस समय सिंघम रूप देखने को मिला। जब उन्होंने खुद सड़कों पर दौड़-दौड़कर वाहन चालकों को सबक सिखाया। सड़क पर ब्लैक फिल्म लगाकर दौड़ रही गाडी जब पुलिस को चकमा देकर भाग रही थी तभी डीएसपी परमजीत समोता सड़को पर गाडी की स्पीड से दौड़ कर गाडी को काबू किया और ब्लैक फिल्म उतारी। इस दौरान उन्होंने बसों की छतो पर बैठकर सफर करने वालो छात्रों की भी खूब क्लास ली। 
PunjabKesari
2010 कॉमन वेल्थ के खेलो में बॉक्सिंग में गोल्ड मैडलिस्ट परमजीत समोता इन दिनों सिंघम रूप में है। डीएसपी जींद के वाहन चालकों को सड़कों पर उतर कर लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था का पाठ पढ़ा रहे है। डीएसपी सन्देश देने के साथ- साथ कारों पर ब्लैक फिल्म लगाकर सड़कों दौड़ाने वाले चालकों का चालान भी कर रहे है। 
PunjabKesari
इस दौरान उन्होंने बसों की छतो पर बैठे छात्रों को बस से उतारा और खूब क्लास लगाई और कहा कि आइंदा ऐसे करते दिखे तो वो कार्रवाई करेंगे। उनके अंदाज को देखकर हर कोई कायल हो रहा था। उन्होंने इस दौरान शहर में चल रहे अवैध रूप से ऑटो का भी चालान की और कुछ गाड़ियों को इम्पाउंड भी किया गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static