ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के विरोध में अमित शाह को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 12:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद से भाजपा के सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। जहां लगातार कृष्ण पाल गुर्जर के विरोध में नारे और प्रदर्शन होते जा रहे हैं। वहीं अब कई गांवों की पंचायतों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को फरीदाबाद लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में नहीं उतारा जाए।

PunjabKesari, amit shah, bjp, lok sabha, election, minister

इस पत्र में साफ लिखा है कि कृष्ण पाल गुर्जर के कामों से फरीदाबाद की जनता नाखुश है और वह नहीं चाहती कि दोबारा भारतीय जनता पार्टी कृष्ण पाल गुर्जर को मैदान में उतारे। उन्होंने मांग की है कि किसी अच्छे उम्मीदवार को इस बार लोकसभा का टिकट दिया जाए हालांकि सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था भी जताई है। लेकिन साथ ही साथ उम्मीदवार बदलने की गुहार भी लगाई है।

PunjabKesari, amit shah, bjp, lok sabha, election, minister


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static