बहुमत से चुनी हुई सरकार की शक्तियां उपराज्यपाल को सौंपना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक: चानौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा राज्यसभा में पारित जीएनसीटीडी बिल पर बोलते हुए किसान नेता अनूप सिंह चानौत ने कहा कि दिल्ली में भारी बहुमत से चुनी हुई केजरीवाल सरकार से असंवैधानिक रूप से सत्ता की चाबी उपराज्यपाल को सौंपकर सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। यह सरासर दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हुआ है और उनके बहुमत का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि जो भी आवाज केंद्र सरकार के खिलाफ उठती है उसे हर तरीके से कुचलने का काम हो रहा है। जिस तरह से पिछले चार महीनों से लाखों किसान दिल्ली के बार्डरों पर अपनी जमीन बचाने की जंग लड़ रहे हैं और केंद्र सरकार अन्नदाता की बात सुनने की बजाय आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रही है। 

अनूप सिंह ने कहा सबके सामने है जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले दिन से किसानों के साथ खड़े हैं जिसमें सबसे पहले उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए जेल की मांग को भी ठुकरा दिया था और विधानसभा में भी काले कानूनों की प्रतिया फाड़कर किसानों का समर्थन दिया था। आज दिल्ली के बार्डरों पर केंद्र सरकार द्वारा तमाम अड़गें लगाए जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल किसानों की मदद कर रहे हैं और अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सरेआम काले कृषि कानूनों की खुलकर मुखालफत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गये जीएनसीटीडी बिल के खिलाफ हम अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ खड़े हैं और जहां भी केंद्र सरकार ऐसे अन्याय व तानाशाही करेगी किसान उसका पूरजोर विरोध करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static