कैथल में 3 दोषियों को उम्रकैद, खेत से लौट रहे युवक को गोलियों से किया था छलनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:44 PM (IST)

कैथल : कैथल जिले की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित कुमार गर्ग की अदालत ने हत्या के एक मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास और प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना देने की सजा सुनाई है। दोषियों की पहचान प्रवीण उर्फ बिन्नी (रामगढ़ रोड, कलायत), गांव चंदाना निवासी शुभम और गांव लांबाखेड़ा निवासी कमल के रूप में हुई है।

यह मामला 20 जुलाई 2020 का है, जब राजबीर उर्फ बिट्टू राणा, निवासी कालावत, अपने खेत से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसका पीछा कर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई नवनीत की शिकायत पर थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। 

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात की वजह पुरानी रंजिश थी, जिस वजह से युवक की हत्या की गई। अब अदालत ने सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर तीनों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static