प्रदेश में साढ़े 23 करोड़ से ज्यादा की शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि जब्त

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने 1 करोड़ 33 लाख 36 हजार 100 रुपए की नकद राशि जब्त की है जो आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी जब्त की गई नकद राशि है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. इंद्रजीत ने बताया कि पुलिस ने गुरुग्राम में नाकाबंदी दौरान एक निजी गाड़ी से इतनी बड़ी राशि जब्त की है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर व आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा अब तक 23 करोड़ 52 लाख 13 हजार 408 रुपए की शराब,नकद राशि,मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग द्वारा अब तक कुल 2 करोड़, 94 लाख, 25 हजार,720 रुपए जब्त किए गए हैं, जिसमें 14 लाख 19 हजार 342 रुपए के आभूषण भी शामिल हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने कुल 10 करोड़ 57 लाख 61 हजार 717 रुपए की 3,84,674 लीटर शराब जब्त की है। इनमें से पुलिस ने 2,74,986 लीटर शराब जब्त की है,जिसकी कीमत 6 करोड़ 74 लाख 23 हजार 12 रुपए है वहीं आबकारी विभाग ने 1,09,687 लीटर शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 83 लाख 38 हजार 705 रुपए है। 

पुलिस ने अब तक 3 करोड़ 92 लाख 81 हजार 78 रुपए के मादक पदार्थ और 6 करोड़ 2 लाख 94 हजार 114 रुपए की नकद राशि पकड़ी है। इसके अलावा 4 लाख 14 हजार 929 रुपए की चांदी व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले महिला सूटों की एक खेप भी जब्त की है,जिसकी कीमत 35 हजार 850 रुपए है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने अब तक 1,23,764 लाइसैंसी हथियारों को जमा किया है। इसके साथ ही 254 अवैध हथियारों को भी जब्त किया है। चुनाव दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे इसलिए पुलिस ने राज्य में 482 जगहों पर नाकाबंदी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static