ड्यूटी के बाद घर लौट रही महिला से बदमाशों ने छीना मोबाइल व नकदी

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 08:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ड्यूटी के बाद शाम को कार से घर लौट रही एक महिला से दो बदमाशों ने आईफोन, नकदी और जरूरी दस्तावेज छीन लिए और फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, यूनिटेक हारमनी सेक्टर-50 निवासी गीतिका जंद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि छह जनवरी को वह अपनी कार से घर जा रही थीं। जब वह डी-मार्ट, मालिबू टाउन के पास मुख्य सड़क पर पहुंची, तभी अचानक दो युवकों ने उनकी कार के ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड के शीशों को जोर-जोर से खटखटाना शुरू कर दिया। जैसे ही महिला ने घबराकर कार का शीशा नीचे किया, बदमाशों ने पलक झपकते ही कार के अंदर रखा उनका पर्स और आईफोन 15 छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

 

पीड़िता के अनुसार छीने गए पर्स में आईफोन के अलावा 2600 रुपये नकद, पंजाब सरकार द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट कार्ड और परिवार के तीन सदस्यों के आधार कार्ड मौजूद थे। पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस करने के लिए आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static