नशे की लत को पूरा करने के लिए पहुंचे भगवान के दर, दानपात्र तोड़कर ले गए नकदी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 08:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नशे की लत को पूरा करने के लिए दो युवको ने भगवान के दर को ही अपना निशाना बना लिया। युवकों ने मंदिर का दानपात्र तोड़कर उसमें रखी नकदी को चोरी कर लिया और फरार हो गए। मामले में अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को कुटिया मंदिर पटौदी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुल्लू उर्फ विक्की (उम्र-25 वर्ष) निवासी सुरेशिया कॉलोनी, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) व अखिलेश उर्फ राहुल (उम्र-19 वर्ष) निवासी नया नगर, जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी चोरी करने व नशा करने के आदि हैं। नशे की पूर्ति के लिए इन्होंने प्रताप नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी गुल्लू उर्फ विक्की ने मंदिर के अंदर घुसकर दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से 5420 रुपये चोरी किए थे तथा आरोपी अखिलेश उर्फ राहुल मंदिर के बाहर खड़ा रेकी कर रहा था। जांच के दौरान सामने आया कि गुल्लू पर चोरी करने के तहत 2 केस व अखिलेश पर चोरी करने के तहत 6 केस गुड़गांव में पहले भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1400 रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

 

आपको बता दें कि 3 जनवरी को न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को ईआरवी के जरिए सूचना मिली थी कि प्रताप नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़कर रुपए चोरी कर लिए हैं। यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था कि किस तरह से युवक मंदिर के अंदर बेखौफ होकर आता है और दानपात्र तोड़कर उसमें रखे रुपए चोरी कर लेता है। सुबह जब मंदिर के पुजारी यहां आए तो उन्होंने दानपात्र टूटा देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले को जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया था। अपराध शाखा में मामले में कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को काबू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static