बंद पड़े मकान से आ रही थी बदबू, कमरा खुला तो उड़े होश... इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:52 PM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद से लिव इन में रह रही महिला की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद आरोपी शव को बंद कमरे में छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बंद पड़े मकान से बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 


पूरा मामला फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का है। मृतका की पहचान 45 साल की सोनिया  के रूप में हुई है। पुलिस को शुरूआती जांच में पता लगा है  कि सोनिया पिछले 12 साल से जितेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी। दूसरी तरफ जितेंद्र बचपन से अपने नाना-नानी के साथ जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारे के पास रहता था। बताया जा रहा है कि जितेंद्र की यही शादी हुई और उसके दो बच्चे हैं। लेकिन 12 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह सोनिया के साथ जवाहर कॉलोनी के मकान में रहने लगा था।


पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि जिस मकान में सोनिया और जितेंद्र रह रहे थे, वो पिछले कईं दिनों से बंद पड़ा था। पड़ोसियों का कहना है कि मकान से तेज बदबू आने पर उन्हें मामले के बारे में पता लगा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static