हरियाणा में जून में होंगे स्‍थानीय निकाय चुनाव, 23 मई को होगा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 09:13 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में स्‍थानीय निकायों के चुनाव जून में हो सकता है। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह 23 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावों का शेड्यूल जारी कर सकते हैं। राज्‍य में पंचायत चुनाव के लिए अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन स्थानीय निकायों के चुनाव जून में कराने की तैयारी है।
 

प्रदेश में 52 स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं। इनमें से 47 में चुनाव के लिए प्रदेश सरकार पहले ही सिफारिश कर चुकी है। राज्य चुनाव आयोग अप्रैल में ही स्थानीय निकायों के चुनाव कराने के लिए तैयार था, जिसके लिए मतदाता सूचियाें को अंतिम रूप दिया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static