लॉक डाउनः पूरी तरह से सील हुआ हरियाणा का ये जिला, लगाए गए 14 इंटर डिस्ट्रिक नाके

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:18 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण)- वैसे तो झज्जर जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस  नहीं मिला है, लेकिन प्रशासन लगातार इसके लिए प्रयास कर रहा है  ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर झज्जर में कोरोना जैसी इस भयानक बीमारी को ना फैलाए।  इसके लिए झज्जर पुलिस न जिले को और सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं इसके अलावा झज्जर शहर व शहर के आउटर भी सील कर दिया है। 

झज्जर पुलिस ने इंटर स्टेट 10 नाके लगाए हैं वही इंटर डिस्ट्रिक 14 नाके लगाए हैं । शहर की अगर बात की जाए तो पुलिस ने शहर झज्जर में भी 9 नाके लगाये है वही शहर के बाहर भी 9 नाके लगाए गए है। झज्जर डीआईजी अशोक कुमार स्वयं सभी नाको को पर जाकर जांच कर रहे हैं और किसी तरह की कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं डीआईजी ने सख्त आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।
 
आपको बता दे कि झज्जर में लॉक डाउन के चलते प्रशाशन की तरफ से ये कदम उठाया जा रहा है। गांव के सरपंचों को साथ लेकर हर हालातो को समजाया जा रहा है, इसके बावजूद भी अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ धारा 188, 279, 270,271 के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभी तक इन धाराओं के तहत झज्जर पुलिस ने 27 मामले भी दर्ज किए है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static