बड़ी खबर: हरियाणा में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस बार सरकार ने दी कुछ छूट

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 05:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। अब राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इस बार के लॉकडाउन में सरकार ने कुछ छूट दी हैं। जिसमें दुकानों को ऑड ईवन फॉर्मूले के हिसाब से खोलने की इजाजत दी गई है। 

प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गए आदेश के मुताबिक बड़े बाजारों से अलग-थलग दुकानें पूरा दिन खुली रहेंगी, जबकि प्रमुख व भीड़भाड़ भरी मार्केट में ऑड ईवन फार्मूले के हिसाब से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसमें निश्चित समय के लिए ऑड डेट पर ऑड नम्बर कि दुकान व ईवन डेट पर ईवन नम्बर की दुकानें खोल सकेंगे। इस नई एसओपी का नियम शराब ठेकों पर भी लागू होगा। ऑड ईवन के अनुसार नंबर आने पर शराब के ठेके खुले सकेंगे। 
PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static