लाॅकडाउन: मिल्क वैन में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 06:33 PM (IST)

राेहतक(दीपक): लाॅकडाउन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने नकेल कस दी है। रोहतक शहर में दूध सप्लाई करने वाली वैन से 70 पेटी व एक खाली प्लाट से 107 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है, फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

देश के प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया है। वहीं हरियाणा सरकार ने इस लाॅक डाउन के दौरान प्रदेश के सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में अवैध शराब का कारोबार करने वाले महंगे दामों पर शराब बेचने के लिए जुटे हुए हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतक शहर में सामने आया है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने दूध सप्लाई करने वाली एक वैन में 70 पेटी शराब बरामद की है, वहीं जनता कॉलोनी के खाली पड़े प्लाट से 107 पेटी शराब बरामद की गई है।

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का धंधा चल रहा था। जिसकी सूचना उन्हें मिली। मौके पर जाकर देखा तो एक प्लॉट में 107 पेटी शराब थी, जबकि दूध सप्लाई की वैन में 70 पेटी शराब बरामद की गई। यह शराब वैन के माध्यम से अवैध तरीके से बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। इस मामले में सोनीपत के रहने वाले अमन व रोहतक के रहने वाले सुखदेव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static