Lockup Suicide Case: रेवाड़ी में 4 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, मुंशी सस्पेंड, 2 बर्खास्त

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:23 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मॉडल टाउन थाने में बंद हत्यारोपी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को हुई घटना के बाद थाने में ड्यूटी पर तैनात मुंशी सिपाही वेद प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं लॉकअप सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर होमगार्ड सुरेश और एसपीओ सतीश को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर राजेश के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी विनोद कुमार को हत्या के मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। उसके साथी सन्नी यादव को भी हिरासत में लिया गया था। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया था। रात में दोनों मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में बंद थे।

कंबल की कतरन से लगाई थी फांसी

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि विनोद ने सुबह करीब 4:07 बजे कंबल की झिरक (कतरन) से फंदा बनाकर लॉकअप के लोहे के जाल में डालकर फांसी लगा ली। इस दौरान उसका साथी सन्नी सो रहा था और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

ये था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी राकेश और सुल्तानपुर के विनोद व सन्नी बावल के सुठाणी गांव में एक साथ रहते थे। 3 सितंबर को तीनों कर्णावास में शराब पी रहे थे, तभी कहासुनी हो गई। गुस्से में विनोद और सन्नी ने राकेश का गला दबाकर हत्या कर दी और सिर पर पत्थर मारे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्हें शक था कि राकेश ने मकान मालिक से मिलकर उनका कमरा खाली कराया था, इसी कारण उन्होंने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static