हिसार के कई गावों में टिड्डी दल का हमला, अर्लट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 02:48 PM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार जिले टिडडी दल का हमला हो चुका है राजस्थान से बिखरा हुआ दल हिसार जिलमें में घुस चुका है। टिडियों को लेकर जिला प्रशासन की 10 टीमे रात भर लगी परंतु अभी टिट्डी दल हिसार में खत्म नही हु्आ है। हिसार के तलवडी, बादशाहपुर, बासडा, मुकलान, पनिबार, गोरछी, चौधरी वास सरसाना में पहुंच चुका है। टिड्डी दल के आने को लेकर गांव में हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद भी किसान थालिया, पीपे, ड्रम पटाखे, लेकर खेतों में पहुच गए और वहा जाकर बजाना शुरु कर दिया। इसी बीच जिले क प्रशासनिक अधिकारियों की अलग 10 टीमे मौके पर गावों में पहुची।

टिड्डी दल ने तलवडी, चौधरी वास, बासडा, मुकलान गावं में डेरा डाल दिया है। प्रशासन की टीम ने टिडी दल को खत्म करने के प्रसाय किया प्रशासन की टीम रात ढाई बजे तक टिडियों को खत्म करने के लिए लगी रही। इसी बीच डिप्टी स्पीकर ने रणबीर गंगवा ने मौके पर दौरा किया और किसानों से सारी जानकारी हासिल की। डिप्टी स्पीकर ने यहा पर टिड़डी दल पहुचा था वहा पर दौरा किया और किसाने से मिले। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमे टिट्डी दल को खत्म करने के लिए लगी हुई है कीनाशक दवायों का छिडकाव किया जा रहा है और रात भर दवाईयों से छिडकाव किया गया।   अभी टिडडी दल से किसानों की ज्यादा फसलों का नुक्सान नही हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static