हरियाणा के इस जिले में टिड्डी दल का तीसरा हमला, रात भर चलाया जा सकता है ऑपरेशन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:12 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): टिड्डी दल ने मंगलवार को एक बार फिर से हमला किया है। जिले में टिड्डी दल का ये तीसरा हमला है, जब टिड्डी दल ने राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया। टिड्डी दल का हमला सिरसा के गांव जमाल, कुतियाना सहित आस पास के गांवों में हुआ है। फिलहाल, टिड्डियों को भगाने के लिए ग्रामीण और कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में मोर्चा संभाले हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आज टिड्डियों की संख्या कम है अगर रात्रि ठहराव सिरसा में हुआ तो टिड्डियों को मारने के लिए विभाग की ओर से रात भर ऑपरेशन चलाया जाएगा।

गौरतलब है कि टिड्डियों ने पिछले एक महीने में सिरसा जिले में तीसरी बार हमला किया है, इससे पहले कुछ दिन पूर्व इसी इलाके में टिड्डियों ने हमला किया था। टिड्डियों के हमले से इलाके में हजारों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है। कृषि विभाग के उपनिदेशक बाबू लाल ने बताया कि टिड्डी दल ने आज सिरसा में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। हरियाणा राजस्थान बॉर्डर के गांवों में टिड्डी दल पहुंच चुका है। किसान थाली बजाकर, पटाखे जलाकर टिड्डियों को भगाने के प्रयास कर रहे हैं। कृषि विभाग टिड्डी दल को सिरसा से भगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static