ऐलानाबाद में 9 दिसंबर को होगा लोक अदालत का आयोजन: दंडाधिकारी अनुराधा

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 07:02 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना): सस्ता व सुलभ न्याय दिलवाने में लोक अदालत एक अच्छी भूमिका निभा रहा है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की ही जीत होती है और आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों पक्षकारों का आपसी मनमुटाव खत्म हो जाता है। इसलिए  लोक अदालत के लिए एक बात कही गई है कि “लोक अदालत का है ये नारा न कोई जीता न कोई हारा’। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार 9 दिसंबर को न्यायालय परिसर ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static