हथियार के बल पर शराब ठेके पर लूट, 21 हजार रुपए नकदी व अंग्रेजी शराब लूट ले गए बदमाश

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 08:46 AM (IST)

गन्नौर(कपिल) : जिले के गांव दुभेटा में शराब के ठेके पर बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना रविवार शाम की है, जब कार सवार बदमाश कारिंदे से 21 हजार रुपए से अधिक की नकदी व शराब की बोतलें लूटकर फरार हो गए। शराब ठेके के कारिंदे की शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

कार में सवार होकर आए थे हथियारबंद लुटेरे

पुलिस को शिकायत देकर राजकुमार उर्फ राजू ने बताया कि वह गांव में बने शराब के ठेके पर सेल्समैन है। रविवार को रात करीब 9 बजे वह ठेके पर बैठकर खाना खा रहा था। इस दौरान दो हथियारबंद युवक ठेके के अंदर घुस गए और उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। उन्होंने ठेके के गल्ले से 21 हजार 180 रुपए की नकदी और अंग्रेजी शराब की 7 बोतल निकाल ली और धमकी देते हुए कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी थी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि सेल्समैन राजू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static