हिसार में शराब ठेके पर लूटपाट, लुटेरों ने कारिंदों पर फायरिंग कर लूटे करीब 40 हजार रुपए
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 11:57 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले में सातरोड कला ठेके पर दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने ठेके में आकर अंधाधुध फायरिंग की और करीब 40 हजार रुपए लूटकर भाग गए। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ठेके के सेल्समैन ने बताया कि वह सातरोड कला ठेके पर काम करता है। वह रात करीब सवा 8 बजे वह ठेके पर बैठा था। दो लड़के दौड़कर ठेके पर आए। दोनों के हाथों में पिस्तौल थे। एक लड़का ठेके के बाहर खड़ा हो गया, जिसने बाहर से लोहे के गेट पर फायर किया। दूसरा लड़का ठेके के अंदर घुस गया। लुटेरों ने करीब 30 से 40 हजार रुपए गल्ले से निकाल लिए और फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)