प्यार का खतरनाक अंतः प्रेमी जोड़े ने रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या, बिना धड़ के मिला लड़के का शव(VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 03:48 PM (IST)

पानीपत (सचिन)- पानीपत में देवी लाल पार्क के पीछे रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव देर रात बरामद कर लिया गया वही लड़के का शव करीब 200 मीटर दूर जीआरपी को मिला। 

जानकारी के अनुसार बधावा राम कॉलोनी का रहने वाला 21 वर्षीय मनीष और लड़की सिमरन बीते कल से ही दोनों घर से गायब थे। पुलिस में भी दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से पुलिस और दोनों के परिजन तलाश में जुट गए देर रात सिमरन का शव देवी लाल पार्क के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया। जीआरपी के मुताबिक मनीष ने सुसाइड की है उसके बाद मनीष के शव की तलाश की गई ।
PunjabKesari
सुबह मनीष का शव बिना धड़ के सिमरन के शव से करीब 200 मीटर दूर बरामद किया गया जीआरपी के मुताबिक मरने वाले लड़के और लड़की का प्रेम प्रसंग था अनुमान लगाया जा रहा है। दोनों अलग अलग समाज से थे जिसकी वजह से लड़का और लड़की की शादी में अड़चन आ रही थी । जीआरपी ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया लेकिन परिजन इस घटनाक्रम पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static