समय पर नहीं पहुंचने से एलएसपी और बीएसपी नेता किशन लाल नामांकन करने से चूके

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 05:20 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक लोक सभा सीट से एलएसपी और बीएसपी के सांझा उम्मीदवार किशन लाल पांचाल फार्म समय पर नहीं पहुंचने के कारण अपना नामांकन नहीं भर सके।  इस दौरान एलएसपी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी व बीएसपी के पंजाब एंव हरियाणा व चंडीगढ़ के प्रभारी डॉ मेघराज भी उनके हवन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहीं बताया जा रहा है कि किशन लाल पांचाल शहर में जलूस के साथ करीब 2 बजे पहुंच गए थे।

PunjabKesari, Lok Sabha, Election, Lsp, Bsp, time 3

इस बारे किश्न लाल ने कहा कि इस घटना को लेकर उन्हें मलाल जरूर रहा। जिसके चलते किशन लाल पांचाल परेशान नजर आ रहे थे। नामांकन नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फार्म में कुछ कालम में कमी के कारण नामांकन नहीं कर सके अब सोमवार को नामांकन किया जायगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static