कम डीजल देने पर पेट्रोल पंप की मशीन सील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 08:11 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): हिसार रोड पर बने एक पैट्रोल पम्प की ओर से एक किसान को कम डीजल देने और नाप में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक किसान ने खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत दी थी, जिसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पम्प पर लगी एक मशीन की जांच की गई, यहां पाया गया कि मशीन से डीजल कम आ रहा था, जिसके बाद अधिकारियों पम्प पर लगी एक मशीन को सील कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल गांव फूलकां एक किसान हिसार रोड पर स्थित रामचंद्र पंसारी फिलिंग स्टेशन पर डीजल डलवाने के लिए पहुंचा। एक दफा कारिंदे ने डीजल डाला तो पांच लीटर की बजाय डीजल कम निकला। दोबारा फिर ऐसा हुआ। किसान ने इस आशय की सूचना अपने परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों को दी। काफी संख्या में पम्प पर लोग जमा हो गए। इन लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत विभाग को दी जिसके बाद मौके पर ए.एफ.एस.ओ. जगत्तपाल पहुंचे और मशीन का निरीक्षण किया। इस दौरान मशीन के नाप में गड़बड़ी पाई गई, जिसपर मशीन सील कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static