सिरफिरे प्रेमी का कारनामा, प्रेमिका को कैंची व चाकुओं से गोदा

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 12:16 PM (IST)

रतिया(झंडई): शुक्रवार रात्रि को शहर की नहर कालोनी में किराए के मकान पर रह रही एक महिला को उसके प्रेमी व अन्य रिश्तेदारों द्वारा रस्सियों से बांधकर चाकू व कैंचियों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रेमी ने उपरोक्त महिला के न केवल बाल काट दिए, बल्कि पूरी रात कमरे में टी.वी. की आवाज बढ़ाकर कैंची व चाकू से पूरी रात यातनाएं दीं।

अलसुबह करीब 4 बजे यातनाओं के प्रहार से छूटी महिला को चौबारे पर रह रहे अन्य परिवार के सहयोग से ही सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चिकित्सक डा. विजय जैन ने बताया कि महिला के पूरे शरीर पर ही लोहे के हथियारों के चोट के निशान थे और अनेक स्थानों पर जख्म भी गहरे थे। पुलिस ने बताया कि  महिला  के बयान के पश्चात अगली कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

static