कृषि मंत्री के बयान पर जींद में महापंचायत 9 को, लिया जा सकता है कोई बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:35 AM (IST)

जुलाना/जींद : सर्वखाप पंचायत मंच जिला जींद के बैनर तले आगामी नौ दिसंबर को जींद शहर में रेलवे रोड पर स्थित जाट स्कूल में जिलाभर की खाप पंचायतें एकत्रित होंगी। इस खाप पंचायत की अध्यक्षता खापों के अध्यक्ष मंडल द्वारा की जाएगी। 

माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ता समुंद्र सिंह फोर ने कहा कि हरियाणा के कृषिमंत्री जेपी दलाल ने पिछले दिनों किसानों की बहु-बेटियों को लेकर घृणित शब्दों का प्रयोग किया है,जो असहनीय है। कृषिमंत्री लम्बे समय से किसानों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करके ही अपनी राजनीति की दुकान चला रहे है। फोर ने कहा कि 9 दिसंबर को इसी मुद्दे को लेकर जींद जिला की सभी 23 खापों की महापंचायत की जाएंगी। इस महापंचायत में किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static