नूपुर शर्मा के समर्थन में बल्लभगढ़ में महापंचायत, कन्हैयालाल की हत्या को लेकर जताया जाएगा विरोध

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 09:54 PM (IST)

बल्लभगढ़ (अनिल): पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बाद कट्टरपंथी इस्लामवादियों से उनको और उनके समर्थकों को हिंसा और मौत की धमकियों का दौर जारी है। नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में भी लोग सामने आ रहे हैं। हरियाणा के बल्लभगढ़ में भी नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में आयोजित होने वाली महापंचायत में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के साथ ही, कन्हैयालाल की हत्या को लेकर भी विरोध किया जाएगा। यह महापंचायत शहर की अनाज मंडी में सुबह 10 बजे आयोजित होगी। समस्त सनातन धर्म समाज और सामाजिक धार्मिक संगठनों के बैनर तले होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static