न्याय के लिए बच्चे मेडल वापिस कर देंगे तो मैं क्या करुंगा अवार्डः महावीर फोगाट
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 06:02 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष व सांसद बृजभू्षण की गिरफ्तारी के साथ सजा की मांग को लेकर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ बीती रात हुई घटना की देश-प्रदेश में निंदा हो रही है। खिलाड़ियों के साथ हुई बदसुलूकी से आहत द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने चेतावनी दी कि बच्चों को न्याय नहीं मिला तो वह अपना द्रोणाचार्य अवार्ड वापिस लौटा देंगे। बच्चों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत होना देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण के इशारे पर खिलाड़ियों के साथ बदसुलूकी कर रही है।
जब से देश के ओलंपियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे हैं, गीता-बबीता व संगीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट लगातार अपनी पत्नी दयाकौर के साथ धरने का अपडेट्स ले रहे हैं। बीती रात महाबीर फोगाट के बेटे दुष्यंत व एक अन्य पहलवान को चोटें लगने पर महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी थी कि घटना से बहुत आहत हैं। देश की बेटियां न्याय के लिए दिन-रात सड़कों पर बैठी हैं और आरोपियों को बचाया जा रहा है।
गांव बलाली में अपनी पत्नी के साथ महाबीर फोगाट लगातार फोन पर बच्चों के साथ हुई घटना को लेकर संपर्क कर रहे हैं। महाबीर फोगाट ने कहा कि बृजभूषण की शह पर दिल्ली पुलिस द्वारा खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है। रात को भी खिलाड़ियों पर पुलिस द्वारा हमला बोला गया और बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। बजरंग पुनिया सहित अन्य खिलाड़ियों ने कार्रवाई नहीं होने पर अपने मेडल वापिस करने की बात कही है। अगर बच्चे ही न्याय के लिए अपने मेडल वापिस कर देंगे तो मैं द्रोणाचार्य अवार्ड को नहीं रखुंगा व उसको वापिस कर दूंगा। भावुक होते हुए महाबीर फोगाट ने कहा कि देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। महावीर फोगाट ने देश-प्रदेश की पंचायत खापों के साथ-साथ खिलाड़ियों से धरने का समर्थन करने की अपील की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)