महावीर फोगाट ने जेजेपी को दिया हस्तलिखित इस्तीफा, जानिए क्या लिखा...

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 12:50 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):  जेजेपी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर फोगाट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान से स्वीकार कर लिया है। महावीर फोगाट ने इस्तीफे का कारण स्पष्ट करते हुए बताया है कि वे निजी व पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा दे रहे हैं, अजय चौटाला और दुष्यंत से पारिवारिक व सामाजिक रिश्ते मधुर रहेंगे। विशेष बात यह है कि महावीर फोगाट ने अपना इस्तीफा हस्तलिखित रूप से दिया है।

PunjabKesari, breaking

बता दें कि जजपा के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर फोगाट व उनकी बेटी रेसलर बबीता फोगाट भाजपा ज्वाईन कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर आज दोपहर पार्टी में शामिल होंगे, इस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static