उपलब्धि: महेंद्रगढ़ के राधेश्याम बने सीनियर कमांडेंट, क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:30 PM (IST)

महेन्द्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : वीरभूमि महेंद्रगढ के राधेश्याम को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी) में सीनियर कमांडेंट के रूप में पदोन्नति मिली है। महेंद्रगढ़ के झगडोली गाँव के रहने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस अधिकारी राधेश्याम को प्रमोट करते हुए यह पदोन्नति दी गई है।

राधेश्याम अभी तक केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा बल इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की 33 वीं बटालियन गोहाटी में सेवाएं दे रहे थे अब मुख्यालय द्वारा उनको 63 वीं बटालियन में तैनात किया गया है। कमांडेंट राधेश्याम बेहद कर्मठ, ईमानदार और जांबाज अधिकारी के तौर पर पहचाने जाते हैं।अपनी ड्यूटी के दौरान वे आतंकवाद एवं नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय रहे हैं। राधेश्याम वी.वी.आई.पी सुरक्षा में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहमद सईद, विश्व हिंदू परिषद सुप्रीमो रहे अशोक सिंहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के अलावा राष्ट्रपति भवन और संसद की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालते रहे हैं। राधेश्याम ने अमेरिका और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में विशेष प्रशिक्षण हासिल किया है और मसूरी अकादमी में प्रशिक्षक के रूप में तैनात रहे हैं। 

कमांडेंट राधेश्याम मूल रूप से महेंद्रगढ के झगडोली गाँव से ताल्लुक रखते हैं। सैनिक परिवार में जन्में कमांडेंट राधेश्याम के पिता जी भारतीय सेना में रहे हैं और बड़े भाई विनोद कुमार भी एनएसजी में ब्लैक कैट कमांडो के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। 

वहीं कमांडेंट राधेश्याम के छोटे भाई लेखक और पत्रकार डॉ.कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई बचपन से ही राष्ट्रवादी विचारों के रहे हैं और उनकी यह पदोन्नति उत्कृष्ट सेवा, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। देश की बेहद अनुशासित फोर्स आईटीबीपी के विभिन्न फ्रंटियर में कार्य करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन्स में भाग लिया है। फोर्स में बेहतर सेवाओं के लिए उन्हें दो बार महानिदेशक प्रतीक चिन्ह मिला है और उड़ीसा सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। अपने भाई की इस उपलब्धि पर हम सब परिवार जन गर्व और गौरव का अनुभव कर रहे हैं। आई.टी.बी.पुलिस में उच्च अधिकारी के रूप में पदोन्नत होने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static