नौकरानी ने रचा ऐसा खेल, मामला जान रह जाएंगे हैरान...मालकिन के भी उड़ गए होश

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 10:07 AM (IST)

अंबाला: बलदेव नगर थाना क्षेत्र में नौकरानी की ओर से अपने भाई के दोस्त संग मिलकर बुजुर्ग मालकिन की किडनैपिंग का खेल रच दिया गया। नौकरानी रोज की तरह सोमवार शाम को बीमार बुजुर्ग सुरेश छिब्बड़ (69) को पार्क में सैर करवाने के लिए ले गई थी। लौटी नहीं तो बुजुर्ग विपिन ने फोन किया। गुमराह करने के लिए नौकरानी ने खुद के साथ-साथ मालकिन के किडनैप होने की बात कही। सूचना पाकर पुलिस तलाश में जुट गई।

उधर, किडनैपर सन्नी ने नौकरानी के फोन कर 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसे तो नहीं दिए लेकिन नौकरानी मंगलवार को मालकिन सहित वापस लौट गई। पुलिस ने शक होने पर नौकरानी ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा खुला। पुलिस ने मामला दर्ज कर नौकरानी वीना और साथ देने वाले सन्नी को काबू कर लिया। बुधवार दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  

दरअसल, नौकरानी ने सोमवार रात को ही किडनैपिंग होने की बात बोलकर फोन बंद कर दिया था। किडनैपर ने बुजुर्ग के पति को रात 11 बजे फोन कर 12 लाख रुपये मांगे। कहा कि सुबह बताएगा कि कहां देने हैं। रातभर पुलिस तलाश कर रही थी। सुबह 7 बजे नौकरानी महिला बुजुर्ग को लेकर घर आ गई लेकिन किडनैपर लगातार फोन कर पैसे मांग रहा था। पुलिस ने प्राइवेट गाड़ी और सिविल ड्रेस में पति संग पांच लाख देने के लिए बोला।

सुबह किडनैपर ने पुलिस को पहले अंबाला कैंट फिर काकरु गांव बुलाया। खजूर के एक पेड़ के नीचे पैसे रखने के लिए बोला लेकिन पकड़ने का आभास होने के कारण आरोपी नहीं आया। इस बीच आरोपी ने पांच लाख के बदले केवल एक को छोड़ने की बात कही थी। पुलिस ने घर लौटकर देखा कि महिला बुजुर्ग की उंगली से सोने की अंगूठी भी गायब थी।

नौकरानी के जवाब उलझे होने के कारण पुलिस को शक हुआ। दरअसल, बुजुर्ग महिला कम सुनती है व काफी कमजोर है। ऐसे में नौकरानी ने फायदा उठाया। बुजुर्ग के दोनों बेटे यूके में है। नौकरानी वीना और उसका साथ देने वाले भाई के दोस्त सन्नी की गिरफ्तारी कर ली है। नौकरानी ने बताया कि सन्नी के पास कोई काम नहीं था। इसलिए उसके कहने पर यह पूरा खेल रचा।
-----

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static